Tuesday

28-10-2025 Vol 19

जयपुर में इंडिया इंफ्लुएंसर एंड क्रिएटर अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन, देशभर के 50+ डिजिटल सितारों को मिला सम्मान

 

जयपुर — सोशल मीडिया की बदलती दुनिया में कंटेंट क्रिएटर्स की बढ़ती भूमिका को सराहते हुए जयपुर में इंडिया इंफ्लुएंसर एंड क्रिएटर अवॉर्ड 2025 का शानदार आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संविधान क्लब ऑफ राजस्थान में आयोजित हुआ, जहां देशभर से आए 50 से अधिक प्रभावशाली क्रिएटर्स को अलग-अलग कैटेगरीज में सम्मानित किया गया।

इस अवॉर्ड शो का उद्देश्य उन क्रिएटर्स को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना था, जिन्होंने अपने अनोखे और प्रभावशाली कंटेंट के जरिए न केवल डिजिटल स्पेस में जगह बनाई, बल्कि समाज, संस्कृति और ब्रांड संवाद में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लाइफस्टाइल, फैशन, फूड, ट्रैवल, हेल्थ, टेक्नोलॉजी और एजुकेशन जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले क्रिएटर्स को इस समारोह में ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस पहल ने क्रिएटर्स को न सिर्फ सम्मानित किया बल्कि उन्हें ब्रांड्स और दर्शकों के साथ जुड़ने का एक प्रभावी मंच भी दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा रहे, जिन्होंने अवॉर्ड प्राप्त करने वाले क्रिएटर्स को बधाई दी और डिजिटल युग में उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन निदेशक संदीप सिंह सरना थे, जबकि सह-निदेशक की भूमिका में डॉ. राम प्रसाद भड़िया, श्याम सुंदर गौड़ और हरीश सोनी ने आयोजन की रूपरेखा को साकार किया।

इस कार्यक्रम में आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खारड़ी, सोशल आइकन पूजा भारती छाबड़ा और एमडी कुलदीप यादव सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि और मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया।

newsdhamaka00