Tuesday

28-10-2025 Vol 19

कनाडा चुनाव 2025: ट्रूडो की लिबरल पार्टी की वापसी, जगमीत सिंह और एनडीपी को करारी हार

ओटावा, 29 अप्रैल 2025 – कनाडा के आम चुनावों में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की है, जबकि एनडीपी नेता जगमीत सिंह को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। एनडीपी को केवल 7 सीटों पर जीत मिली, और जगमीत खुद अपनी सीट तीसरे स्थान पर रहकर हार गए।

हार के बाद भावुक हुए जगमीत ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, “मैंने आंदोलन को कमजोर नहीं होने दिया, लेकिन जनता ने इसे नहीं स्वीकारा।” 2021 में एनडीपी को 25 सीटें मिली थीं और वह सरकार में किंगमेकर की भूमिका में थी।

भारत-विरोधी छवि और खालिस्तान से जुड़ाव

सिख मूल के जगमीत सिंह पर खालिस्तान समर्थकों को कानूनी सहायता देने के आरोप लगे हैं। भारत ने उन्हें बैन कर रखा है और उन पर खालिस्तानी एजेंडा को बढ़ावा देने का आरोप भी है।

लिबरल पार्टी फिर सत्ता में, लेकिन नया चेहरा

लिबरल पार्टी को इस बार 166 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है — पिछली बार से 9 सीटें अधिक। हालांकि, इस बार प्रधानमंत्री पद की कमान जस्टिन ट्रूडो की बजाय मार्क कार्नी को सौंपी जाएगी, जिसे पार्टी ने आंतरिक रूप से तय किया है।

वहीं, कंजरवेटिव पार्टी को लगभग 145 सीटें मिली हैं और वह एक बार फिर सत्ता से बाहर रह गई है।

newsdhamaka00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *